Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

OLED डिस्प्ले और OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 7a, देखें फीचर्स

Google Pixel 7a : Google भारत में अपना नया Mid-Range Phone Google Pixel 7a लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फोन को भारत में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी Sale Flipkart के जरिए होगी। Google के नए Pixel 7a के Official लॉन्च से पहले Indian E-Commerce Website Flipkart ने एक छवि को छेड़ा है और फोन के पेज को Live कर दिया है। Teaser Image में फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है, जो Dual-Tone Design दिखाता है, फोन का Top Half Glossy और Bottom Half Matte Finish में है। इस फोन का Design Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसा ही है।

Google Pixel 7A

Google Pixel 7a Specifications

Google Pixel 7a की Price और Specifications की जानकारी पहले सामने आई थी। आपको बता दें कि 10 मई से Google I/O 2023 Event होने वाला है, जहां कंपनी और भी कई Products लाने वाली है। इस बीच, 11 मई को Google अपना Pixel 7a फोन पेश करेगा। Google Pixel 7a भारत में Flipkart से बिक्री के लिए जा रहा है। Pixel 7a के Google के Pixel Line-Up का Budget-Friendly Version होने की उम्मीद है, जो पिछले साल जारी Pixel 6a के समान है। Pixel 7a में 1080 x 2400 Pixel के Resolution और 90Hz Refresh Rate के साथ 6.1 इंच का OLED Display मिल सकता है। Google Pixel 7a को Tensor G2 Processor द्वारा संचालित किया गया है, जो 6GB RAM और 128GB की Internal Storage के साथ है।

Google Pixel 7A

Google Pixel 7a Camera

Google Pixel 7a Camera Specification की बात करें तो Pixel 7a में Optical Image Stabilization (OIS) के साथ 64-Megapixel का Primary Camera और 12-Megapixel का Ultra-Wide Angle Lens होने की उम्मीद है। वहीं फोन में 10.8 Megapixel का Front Camera मिलेगा। फोन में 3.5mm Headphone Jack होने की भी उम्मीद है।

 

Google Tensor G2 SoC के साथ बहुत जल्द लॉंच होगा Google Pixel 7, देखे स्पेसिफिकेशन्स

Live TV