Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

IPL2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने खेली करारी पारी और 63 रनों से हुई विजयी

IPL2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में कड़ी टक्कर हो रही है। यहां गुजरात टाइटंस 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में अपना प्रदर्शन दिखा रही है। दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए पहला ओवर किया, जिसमें शुभमन गिल ने एक छक्के के साथ 7 रन बनाये।

GT के विकेट से फिसला मैच

इस पारी के तीसरे ओवर में 28 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका और पाचंवें ओवर में 34 के स्कोर पर दूसरा विकेट में रिद्धिमान साहा आउट हो गए। विजय शंकर 8वें ओवर में 55 के स्कोर पर तीसरे विकेट में आउट, तो चौथा विकेट में डेविड मिलर 12वें ओवर में 96 के कुल स्कोर पर आउट।

CSK ने GT को 63 रन से हराया

वहीं गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन और अजमतुल्लाह उमजरई के तौर पर 118 के स्कोर पर पांचवा और छठवां झटका लगा। इस तरह से GT के रासिद खान को 121 के स्कोर पर 7वां विकेट और 129 रनों पर राहुल तेवरिया के तौर पर 8वां विकेट भी गवां दी। वहीं अब ओवर की समाप्ति के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 63 रनों से विजयी हुई।

Live TV