Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली में दिखी कुव्यवस्था, 5 किलोमीटर पैदल चले बुजुर्ग का शव खाट पर लेकर परिजन !

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य सेवाओ में कुव्यवस्था की एक और तस्वीर सामने आयी है यह मामला सरई तहसील के निकट सीधी जिले के झारा गांव का है जहाँ 65 वर्षीय मनमोहन सिंह अपनी बेटी के यहां आये हुए थे उसी दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक मनमोहन सिंह के दामाद ने शव वाहन के लिए अस्पताल में फोन किया, लेकिन उन्हें एम्बुलेंस की मुहैया नहीं हो सकी। जिससे थक-हारकर खाट पर ही मनमोहन सिंह के शव को लेकर परिजन बोंदों गांव की ओर निकल पड़े। 

सीधी के भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ने दिखाई दरियादिली 

पांच किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद सीधी जिला लग गया और वहाँ चल रहे राहगीरों ने कुव्यवस्था को देख सीधी थाना प्रभारी को फोन किया. उसी समय सीधी पुलिस ने अपने वाहन से मृतक के शव को उनके गांव बेंदो भिजवाया। इस मामले के सम्बन्ध में भुईमाड़ के थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया था। लेकिन अस्पताल की तरफ से कोई एम्बुलेंस वाहन नही दी गई। उसके बाद बेवस होकर परिजन शव को खाट पर लेकर पैदल ही 20 किमी दूर अपने गांव निकल पड़े। हमें राहगीर ने फोन से सूचना दी कि कुछ लोग खाट से बुजुर्ग का शव ले जा रहे हैं। उसके बाद हम मौके पर पहुंचे और वाहन से शव को मृतक के घर तक पहुंचाया।

शव वाहन प्रभारी ने मामले के सम्बन्ध में कही ये बात  

सिंगरौली के जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बैढ़न के शव वाहन प्रभारी डॉक्टर यूके सिंह ने बताया कि जिले के तीनों ब्लॉक सिंगरौली, देवसर और चितरंगी में एक-एक शव वाहन मुहैया कराए गए हैं। जिनकी जरूरत पड़ने पर शव वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं। मृतक के परिजनों ने कॉल कर वाहन की मांग की थी। यहां से टीम द्वारा बताया गया था कि अभी वाहन दूसरी जगह है, आपके पास डेढ़ से दो घंटे में पहुंच जाएगी। उसके बाद उन्होंने गाड़ी आने का इंतजार न करते हुए वे खुद खाट पर शव को लेकर पैदल अपने गांव चले गए।

मामले की जाँच करने को दिए निर्देश – कलेक्टर अरुण परमार

सिंगरौली जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ने कहा कि अस्पताल में मौत होने पर या पुलिस की सूचना पर शव वाहन मुहैया कराए जाते हैं। उन्हें शव वाहन उपलब्ध नहीं होने का कारण है की अस्पताल मौत नहीं हुई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार ने जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

Live TV