Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की लापरवाही, एलएलबी समेत अन्य कोर्स के छात्र हो रहे परेशान

Agra News: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के एक तुगलकी फरमान से एलएलबी समेत अन्य विषयों के छात्रों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल 10 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी हुआ था कि दिनांक 17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बीए, बीकॉम, एमकॉम, एलएलबी और बीए,एलएलबी के सभी छात्र बैक पेपर का फॉर्म विवि. की वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकेंगे। स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का टैब-लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ओपन हो रहा है, जबकि एलएलबी और बीए,एलएलबी का फॉर्म भरने का टैब अभी तक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड ही नहीं किया गया है।

इस बात से परेशान तमाम छात्रों ने लगातार अपने-अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय से संपर्क किया, लेकिन न तो कॉलेज ने कोई आश्वासन दिया और न ही विश्वविद्यालय का कोई अधिकारी या कर्मचारी फोन उठाना और मेल व मैसेज का जवाब देना उचित नहीं समझा।

आज 28 तारीख है, विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की आखिरी तारीख है। अभी तक विश्वविद्यालय की साइट पर इसे रिलेटेड किसी तरह का कोई अपडेट अपलोड नहीं हुआ है। इस बात से एलएलबी और बीए,एलएलबी के छात्र बेहद परेशान हैं। कई छात्रों ने बताया कि वे लगातार विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीं है। तो क्या ये नंबर पब्लिक को धोखा देने के लिए विवि. ने जारी किए हैं।

एक छात्र ने बताया कि उसने परीक्षा नियंत्रक से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन परीक्षा नियंत्रक महोदय ने उसका फोन नहीं उठाया। वही एलएलबी के एक छात्र ने परीक्षा नियंत्रक को उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया। एक छात्र ने बताया कि उसने मेल से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका भी जवाब किसी आला अफसर ने देने की जहमत नहीं उठाई।

इसी कड़ी में एक छात्र ने बताया कि उसने विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर से दूरभाष पर संपर्क किया। उन्होंने आश्वासन तो दिया कि मैं तत्काल परीक्षा नियंत्रक से बात करती हूं। या तो नोटिफिकेशन की डेट बढ़ेगी या टैब ओपन होगा, लेकिन आज 28 तारीख है, लेकिन कुछ नहीं किया गया। फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है और अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एलएलबी और भी एलएलबी बेड फॉर्म ऑनलाइन का टैब ओपन नहीं हुआ है।

ऐसे में सवाल यह है कि आखिर विश्वविद्यालय किस आधार पर नोटिफिकेशन जारी करता है? नोटिफिकेशन जारी करता है तो उसका पालन विश्वविद्यालय की साइट पर क्यों नहीं होता है। क्या बीएएलएलबी और और एलएलबी के छात्र विश्वविद्यालय के तुगलकी फरमान की वजह से दर बदर की ठोकरें खाने पर मजबूर रहेंगे। कुछ छात्रों ने बताया कि इसी तरह बीते कुछ महीने पहले प्रैक्टिकल एग्जाम्स को लेकर भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV