Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजान का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक करे आवेदन

सिंगरौली 4 अगस्त 2022।। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग सिंगरौली ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र, छात्राओ को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दी जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित कर सकते है।

उन्होने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 10 के लिए आवेदन 30 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है।कक्षा 11 एवं 12 वी आई.टी.आई डिप्लोमा बी.एड. पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा तकनीकी व्यावसायिक पाठ्क्रम के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)

विभाग

पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

योजना का नाम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)
अधिकार क्षेत्र केंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी 2007-01-01
योजना का उद्येश्य अल्पसंख्यक पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तिया प्रदान करना है, ताकि उन्हें शिक्षा में अच्छे अवसर उच्च शिक्षा में उनकी संख्या और उनकी नियोजित को बढ़ाया जा सके|
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया ये छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएँगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त न किये हो, और उनके माता पिता / अविभावक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो |
लाभार्थी वर्ग अल्पसंख्यक
लाभार्थी का प्रकार छात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणी छात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्र Urban and Rural
पदभिहित अधिकारी भारत सरकार अल्पसख्यक कार्य मंत्रालय |
समय सीमा शैक्षणिक सत्र
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुल्क NIL
अपील भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि वित्तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान आवेदन स्वीकृति उपरांत भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गए एकल बैंक खाते में ऑनलाइन छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित की जाती है |
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक https://scholarships.gov.in
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV