Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मध्यप्रदेश में एक और जिला बनाने की तैयारी, जुन्नारदेव बन सकता है 56वां जिला

MP News : प्रदेश में जिले और संभाग की सीमाएं बदलने की कोशिशों के बीच सरकार एक बार फिर नया जिला बनाने की तैयारी में है। छिंदवाड़ा जिले का एक हिस्सा अलग कर जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए कलेक्टर से प्रस्ताव मांगा गया है।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से यह मांग की। इस संबंध में राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से नए जिलों के गठन पर रिपोर्ट मांगी है।

वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले

मध्य प्रदेश में वर्तमान में 55 जिले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले का गठन किया था। पांडुर्णा का निर्माण छिंदवाड़ा जिले को विभाजित करके किया गया था। इसमें पाण्डुर्णा एवं सौंसर तहसीलें शामिल थीं। इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव सहित 12 तहसीलें रह जाती हैं।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र के आधार पर राजस्व विभाग ने जुन्नारदेव विधानसभा को नया जिला बनाने पर छिंदवाड़ा कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। नया जिला बनने पर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों में बंट जाएगा। वर्तमान में यह छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में आता है।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV