Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को मिला 1 करोड़ की सौगात !

रीवा जिले के मरीजों को अब जटिल एजिंयोप्लास्टी किये जाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने 25-01-2024 रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में एक करोड़ रूपये लागत की आई.व्ही.यू.एस. मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन हृदय रोगियों में एजिंयोप्लास्टी के लिए सहायक होगी।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अब जटिल एजिंयोप्लास्टी किये जाने के लिए भी मरीज को रीवा से बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को और सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को और सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी जिससे अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो।

जटिल इंप्लांट सुगमता से किए जाएँगे

उल्लेखनीय है कि आई.व्ही.यू.एस. मशीन से आर्टरी में अवरोधों को बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा। जिससे स्टंट को इम्प्लांट किया जाने में सुगमता होगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर उपस्थित थे।

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जितनी जरूरत हो विधायक निधि से ले ले। – रीवा MLA राजेन्द्र शुक्ला

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV