Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मध्य प्रदेश में सात लाख युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, 4510 करोड़ से अधिक का होगा ऋण वितरित

मध्यप्रदेश में सरकार पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर रिकार्ड बनाएगी। 1 फरवरी को मुरैना में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव एक दिन में राज्य के सात लाख से अधिक युवाओं को 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार रुपये की ऋण राशि से समृद्ध करने का प्रस्ताव लॉन्च करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 31 जनवरी को होने वाला था। मुख्यमंत्री चार जिलों अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर में एक हितग्राही से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का क्षेत्रीय चैनलों के अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

MSME सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी नरहरि ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के अलावा सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिये जायेंगे। इससे पहले पांच लाख युवा स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जाता है। इस दिन अधिकतम 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 4510 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया जायेगा।

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख रू.
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 67 हजार 166 लाभार्थियों को 113 करोड़ 44 लाख रुपये,
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 लोगों को 12 करोड़ 87 लाख रू.
  • 79 समूहों को 1 करोड़ 77 लाख रू की वित्तीय सहायता और 689 समूहों को 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार टका क्रेडिट लिंकेज में दी जाएगी।
  • इसी तरह प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 905 लोगों को 56 करोड़ 60 लाख रुपये दिये गये हैं.
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख रु.
  • संत रबीदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार रु.
  • डॉ. अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार,
  • सावित्री बाई फुले सहायता योजना के तहत 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार रु.
  • भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को दो करोड़ 12 लाख चार हजार,
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार रु.
  • अल्पसंख्यक पहल एवं स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री विमुक्त के तहत 27 युवाओं को 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रू.
  • घुमंतू एवं अर्धघुमंतू स्वरोजगार योजना के तहत नौ लोगों को स्वरोजगार विकसित करने के लिए 5 लाख 89 हजार रुपये का ऋण दिया जाएगा।
अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV