Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

महिला से जूते के फीते बंधवाने वाला SDM पर गिरी गाज Singrauli News in Hindi

Singrauli News in Hindi : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है, यह पूरा मामला चितरंगी क्षेत्र का है। जहां एक महिला कर्मचारी द्वारा SDM के जूते का फीता बांधने का फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस कृत्य को देख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देख घटना को अत्यंत निंदनीय करार देते हुए तत्काल प्रभाव से SDM को निलंबित कर दिया। जानकारी के लिए बता दें की जूते पहनाने वाली महिला कर्मचारी एसडीएम की विभागीय लिपिक बताई जा रही है।

यह पूरा मामला 22 जनवरी 2024 को चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में श्री राम भगवान के प्राणप्रतिष्ठा समारोह चल रहा था, ठीक उसी समय का फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन की तस्वीर महिला कर्मचारी से जूते का फीता बंधवाते नजर आ रहे हैं, और यह फोटो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, SDM निलंबित 

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने ट्विट कर कहा की “सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।”

Live TV